Showing posts with label East China Sea. Show all posts
Showing posts with label East China Sea. Show all posts

Wednesday 26 July 2017

चीन के फाइटर जेट्स ने अमेरिका के सर्विलांस प्लेन का रास्ता रोका

वॉशिंगटन.साउथ और ईस्ट चाइना सी को लेकर चीन और अमेरिका के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ईस्ट चाइना सी में चीन के फाइटर्स जेट ने अमेरिका के सर्विलांस प्लेन को रास्ते में ही रोक दिया। चीन का जेट इतनी करीब आ गया था कि उनके बीच टक्कर हो सकती थी।
- घटना सोमवार की है, जब अमेरिका के एक सर्विलांस प्लेन को रास्ते में चीन के दो फाइटर्स जेट ने रोक लिया। 
- अफसरों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि अमेरिकी प्लेन ईपी-3 के करीब चीन का जे-10 जेट आ गया था। 
- जानकारी के मुताबिक, चीनी जेट अमेरिकी प्लेन के बीच महज 91 मीटर की दूरी थी। ऐसे में हादसा टालने के लिए अमेरिकी प्लेन को अपना रास्ता बदला। 
- यह घटना जिस समय हुई, उस वक्त अमेरिका का सर्विलांस प्लेन अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में था।
- अमेरिका के दो अफसरों ने नाम ना छापने की शर्त पर इस बारे में जानकारी दी है। 
- हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है। पहले भी साउथ या ईस्ट चाइना सी में दोनों देशों के प्लेन आमने-सामने आ चुके हैं।

Source:-Bhaskar
View more about our services:-Firewalls Computing Service provider company

Featured post

'Sooryavanshi' turns away discharge conflict with 'Inshallah'

Chief Rohit Shetty's film "Sooryavanshi", which was to have an epic film industry conflict with Salman Khan's "Insha...